विद्युत कैंप लगाकर डेढ़ लाख रुपए वसूला गया राजस्व

35 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस पंजीकरण
बकाए पर कई घरों की कटी बिजली
नैनी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं के लिए जारी एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बुधवार को उपखंड अधिकारी अमित कुमार गुप्ता के निर्देशन में अवर अभियंता संतोष कुमार गौतम के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र के सण्डवा कला स्थित प्राइमरी विद्यालय में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पहुंचे दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपने-अपने बिजली बिल बकाए राशि को जमा किया। लगभग डेढ़ लाख रुपए राजस्व वसूला गया। साथ ही 35 उपभोक्ताओं ने जारी एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पंजीकरण कराया। वहीं विद्युत कर्मचारियों ने अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए मौके पर बिजली बिल का भुगतान न मिलने पर कई घरों की बिजली आपूर्ति काट दिए। इस संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारी अमित कुमार गुप्ता एवं अवर अभियंता संतोष कुमार गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बीते कुछ दिन पूर्व से एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया गया है। उपभोक्ता अपने बकाए राशि को सरल किस्तों में जमा कर सकते हैं। साथ ही समय-समय पर क्षेत्र में विद्युत कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा।

Related posts

Leave a Comment