प्रयागराज। विद्या भारती के पुरातन छात्र इस संगठन का एक मजबूत स्तम्भ है। यह देखकर बहुत गर्व होता है कि हमारे आचार्यों द्वारा निर्मित किये गये भैया आज समाज में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर रहें हैं और साथ ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व भी ठीक प्रकार से निभा रहें हैं।
यह बातें पूर्वी उ.प्र क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स में गुरूवार को विद्यालय के पुरातन छात्रों द्वारा समर्पण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुरातन छात्रों को अपने विद्यालय के विकास में सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग देना चाहिये। जिस विद्यालय से पढ़कर हम किसी योग्य बने हैं, उसके प्रति हमारा कुछ दायित्व बनता है कि हम उसके विकास में अपना सहयोग प्रदान करेेें।
कार्यक्रम में आये हुये पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पुराने भवन में शिक्षा प्राप्त कर हमने सीखा है कि बिना सुविधाओं के भी आगे बढ़ा जा सकता है। शिक्षा से जो संस्कार हम अपने गुरुओं से प्राप्त करते हैं, वह हमारे संपूर्ण जीवन के कार्य में झलकता है। यही वे संस्कार है जो समाज में हमें प्रतिष्ठा दिलाते हैं। उन लोगों ने यह भी कहा कि पुरातन छात्र एवं गुरुजन मिलकर अपने अनुभवों और गतिविधियों के समन्वय से शिक्षा और विद्यार्थियों के विकास के नये मानक स्थापित कर सकते हैं। अन्य पुरातन छात्रांे ने भी अपने अनुभव व विचार साझा किये तथा कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन के आयोजन से उन्हें आपस में मिलने का अवसर प्राप्त होता है तथा एक दूसरे के बारे में जानकारी भी प्राप्त होती है।
विद्यालय में समर्पण कार्यक्रम के साथ-साथ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती भी मनायी गई। इस अवसर पर अतिथियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख योगेश ने नेताजी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके बलिदानों से अवगत कराया। कार्यक्रम में राज्य व केन्द्र सरकार के अधीन विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत पुरातन छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष के रुप में बाल कल्याण समिति के प्रमुख मोहनजी टण्डन तथा विशिष्ट अतिथि काशी प्रान्त के संगठन मंत्री डाॅ.राम मनोहर, काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, जिला प्रचारक सर्वेश, प्रान्तीय पूर्व छात्र प्रमुख सुमन्त पाण्डेय, प्रबंधक च्वयन भार्गव, प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, विद्यालय के समस्त आचार्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।