शंकरगढ़ । शंकरगढ़ परिसर में लाभार्थी परक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लगा विशाल मेगा कैम्प। आपको बता दें कि 29 अक्टूबर 21 को विभिन्न विभागों द्वारा एक ही कैम्प में डाक विभाग, पंचायती विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, कृषि विभाग, दिब्यांगजन/ पेंशन से सम्बन्धित, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, खाद्य एवं रसद, श्रम विभाग, जन आरोग्य/ गोल्डन कार्ड आदि के इस्टाल लगाया गया था। जिसमें मुख्य रूप से सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के स्वर्णा जन सेवा केन्द्र के विएलई/ केन्द्र प्रबंधक मनोज केसरवानी व पंचबन्धु जन सेवा केन्द्र के विएलई/ प्रबंधक संदीप सिंह एवं जिला श्रम विभाग के अधिकारी डीसी सरोज द्वारा मेगा कैम्प लगाकर कर ई-श्रम कार्ड व अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया गया। जिसकी लोगों ने सराहना भी की हाला कि ई-श्रम कार्ड की वेबसाइट सही से वर्क न करने के कारण व बहुत लाभार्थी के आधार में मोबाइल नंबर न होने के कारण कैम्प में अधिक कार्ड़ नहीं बन सका। इस आयोजन सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई दीप प्रज्जवलित में मुख्य अतिथि बारा विधायक डाक्टर अजय कुमार, ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी, प्रयागराज सांसद प्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, भाजपा नामित सभासद सुधा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा किया गया। तथा सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस विशाल मेगा कैम्प में विधवा/विकलांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप केसरवानी, शिवराम सिंह परिहार, कृषि विभाग से तुलाराम यादव, मुकेश सिंह कुशवाहा, सौरभ तिवारी, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग से अधिक्षक डाॅ शैलेन्द्र सिंह, डाक्टर अनूप सिंह, आदि शामिल रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...