वसूली के शिकार न बने चिकित्सक: डॉ.पाण्डेय

एसएसपी प्रयागराज से मिलकर डॉक्टरों ने सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज। आज के दौर में चिकित्सक जहां वसूली के शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होने लगा है। इसके चलते डॉक्टरों के मानसिक उत्पीड़न से उन्हें ठेस पहुंचती है। यह बातें उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा बीबीअग्रवाल के साथ एसएसपी आवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपते समय डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल में मौजूद डॉ.भगवत पाण्डेय ने कही। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडेय ने चिकित्सकों की सुरक्षाऔरअवैध वसूली से बचाने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होने पाएगा।चिकित्सकों ने एसएसपी प्रयागराज से कई समस्याओं के बारे में अवगत भी कराया।ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ. आशीष टंडन,डॉ.आलोक मिश्रा डॉ.घनश्याम मिश्रा समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment