प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आज सिविल लाइंस स्थित गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें बलिया प्रशासन द्वारा अंग्रेजी के प्रश्नपत्र प्रकरण पर दोषियों को बचाने के लिये पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा की कडे शब्दों में निन्दा की गई जबकि पत्रकारों ने पेपर आउट होकर बाजार में बेचे जाने की सूचना प्रसारित की थी और जिलाधिकारी एवं एसपी बलिया को जब पेपर आउट होने की सूचना थी तो प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही क्यो नही की । उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षाधिकारियों से लेकर बलिया प्रशासन उप्र सरकार की ईमानदार सोच वाली और काम दमदार की मुहिम को बट्टा लगा रहे है । यूपी बोर्ड परीक्षा की सुचिता को तार तार करने का काम कर रहे है जब उप्र सरकार ने निष्पक्ष एवम पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने का बीड़ा उठाया है तो बोर्ड सचिव से लेकर जिले के आला अधिकारियों ने मिलीभगत करके शिक्षा माफियाओं के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र ही क्यो बनाया गया जिससे परीक्षा के पूर्व ही प्रश्रपत्र बाजारों में बिकने लगे।,जब लोकतंत्र के पहरेदारो ने अपनी लेखनी से इस गठजोड़ का पर्दाफाश किया तो उल्टे उन्हें ही अपराधी बनाकर गिरफ्तार कराने का निंदनीय कृत्य किया है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट उप्र सरकार से यह मांग करता है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे ओर पत्रकारों की सम्मान सहित रिहाई की जाए ।और इस तरह के निंदनीय कृत्य करने वाले बलिया जिला प्रशासन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
बैठक में एकजुट संघ के शिक्षक नेता सुरेश पासी ,सुधाकर ज्ञानार्थी ,मो जवेद ,देवराज सिंह ,अरुण कुमार ,श्रीमती शोभा मिश्रा ,बन्दना दीक्षित ,मिथिलेश मौर्य, राकेश यादव ,लालमणि यादव, शिवप्रकाश पटेल , रामप्रताप सरोज , सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।