मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल के दौरान आराम की अफवाहों पर टीम के कोच मार्क बाउचर ने विराम लगा दिया है। रोहित टूर्नामेंट के दौरान कुछ मैचों में आराम कर सकते हैं। आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया वर्कलोड मैनेज पर काम कर रही है। इसके तहत आईपीएल के दौरान टेस्ट टीम के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर भी बड़ी बात कही है।
मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्कलोड से जुड़ा सवाल पूछा गया। इस पर रोहित ने कहा, ”मेरे आराम करने के संदर्भ में मुझे लगता है कि मार्क बाउचर आपको इसका जवाब देंगे।” इस पर टीम के कोच बाउचर ने उनसे ही पूछ दिया, ”क्या आप आराम करना चाहते हैं?” इसके बाद बाउचर ने विस्तार इस मामले पर अपनी राय रखी।