रेस्तरां में बैठे हुए रोहित समेत पांच खिलाड़ियों का वीडियो आया सामने, पृथकवास में भेजा गया

भारतीय टेस्ट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टेस्ट टीम उपकप्तान रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों को एक वीडियो सामने आने के बाद पृथकवास में भेज दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक मेलबर्न के इनडोर रेस्तरां में खाने के वीडियो के सामने आने के बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम से अलग रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इन खिलाड़ियों को सख्त प्रोटोकॉल के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी बयान सामने आ गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं। यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तो नहीं तोड़ा।

Related posts

Leave a Comment