रेल सुरक्षा बल कानपुर सेन्ट्रल रेल सुरक्षा बल, डिटेक्टिव विंग कानपुर स्टाफ द्वारा दिनांक 17.11.2021 को मंगला विहार थाना चकेरी क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर मंगला विहार फेज ॥ इलाके में श्री साई इंटरनेट कैफे से एक व्यक्ति को अवैध रूप से रेल ई टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अशोक शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी जिला कानपुर नगर पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह रेलवे का अधिकृत एजेंट नही है फिर भी इन्टरनेट कैफे की आड़ में कई पर्सनल यूजर आई0डी0 बनाकर उससे रेलवे की ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को 100- 50 रुपये कीमत मूल्य से अधिक लेकर बेचने का अवैध कार्य करता है।पुच्नेव पर उसने बताया कि वह रेलवे ई टिकट बनाने में किसी भी प्रकार के अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग नही करता था |आरोपी से भविष्य यात्रा तिथि के प्राप्त 08 टिकटो में से 06 ई टिकट जिनका मूल्य रु 3621.84/- वपूर्व की यात्रा के 33 ई टिकट में से 31 ई टिकट जिनका मूल्य मूल्य रु. 11728.77 / – प्राप्त हुआ है।कुल 41 ई टिकट में से 37 टिकटों का प्राप्त मूल्य रुपया 15350.61/- जप्त सामग्री में एक सी.पी.यू, एक इस्तेमाली सैमसंग टच मोबाइल व नगद रु० 250/ जब्त हुआ।आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल कानपुर सेन्ट्रल पर अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रेल सुरक्षा बल कानपुर सेन्ट्रल के सब इंस्पेक्टर राहुल यादव, सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी,कांस्टेबल मंयक यादव कांस्टेब बृजेश त्रिपाठी,रेल सुरक्षा बल सीआईबी कानपुर, हेड कांस्टेबल सैयद अली अब्बास, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार मौजूद थे |