रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बरामद की अंग्रेजी शराब

प्रयागराज।
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए आपरेशन सतर्क के माध्यम से अवैध शराब एवं तस्करों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाती  रहती है ।  दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने टीम के साथ अवैध रूप से शराब की तस्करी, अपराधियों की धरपकड़ एवं लावारिस सामान पर नजर रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज जंक्शन से अवैध शराब बरामद की ।
 रेलवे सुरक्षा बाल ने इस अभियान में सुरक्षा बलों को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर पैदल पुल संख्या -1 के नीचे चार लावारिस बोरी बरामद की । उक्त बोरियों से 180 एमएल के 191 ऑफिसर च्वाइस पाउच एवं 180 एमएल के 40 पाउच 8PM मिले । चारों बोरियों से 231 कुल ट्रेटा पैक बरामद किए गए । बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 27,720/- रुपये है । शराब को जप्त कर राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
*रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने ऑपरेशन सतर्क के तहत गांजा बरामद किया*
आज दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के पोस्ट कमांडर,  शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में को आपरेशन सर्तक के तहत चल रहे अभियान में गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली  राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-11 में सीट नंबर 36 पर एक लावारिस सूटकेस मिला । लावारिस सूटकेस के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गयी और जानकारी न मिलने पर सूटकेस को खोलने पर सूटकेस में एक बंद कार्टून में पैकेटों के अंदर 11 किलो 700 ग्राम गांजा मिला ।  बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रुपये है । गांजा को जप्त कर को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
*रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने मोबाइल चोरों को पकड़ा*
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के पोस्ट कमांडर,  शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के साथ संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के दिल्ली छोर पर 2 शातिर अभियुक्त आकाश धारीकर पुत्र बूटा धरीकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी -गौघाट झोपड़पट्टी, थाना  कीटगंज प्रयागराज, उत्तर प्रदेश एवं सुनील धारीकर पुत्र कल्लू धारीकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी -गऊघाट झोपड़पट्टी थाना  कीटगंज, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को चोरी किये गये 4 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया । बरामद किए गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत 30,000/-रुपये है ।  आरोपियों को गिरफ्तार कर राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment