रेलवे सुरक्षा बल ने तीन नाबालिक बच्चों को सकुशल चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क को सौपा

प्रयागराज  । उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल सदैव अपने सम्मानित यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है | रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मण्डल  के जवान अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन कर रहे हैं |

इसी क्रम में  02.03.2022 को सहायक उप निरीक्षक  मोहन यादव , हमराह स्टाफ के साथ गाड़ी संख्या 12302 में कानपुर सेंट्रल से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक अनुरक्षण ड्यूटी में तैनात थे I गाड़ी के प्रयागराज जंक्शन  से निकलने के पश्चात गाड़ी में कार्यरत टीटीइ स्टाफ को तीन नाबालिग बच्चे मिले, कार्यरत टी टी ई स्टाफ द्वारा इसकी सूचना अनुरक्षण ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को दी गई  | रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा इन बच्चों से पूछ ताछ  की गई। बच्चों ने बताया की  वे कानपुर से भाग कर आए है साथ ही बच्चों ने अपना नाम ,पता तथा अपने पिता का नाम भी बताया  जो इस प्रकार है  |

1. रितेश पांडे पुत्र  राजन पांडे उम्र 11 वर्ष, निवासी 543 सफीपुर फर्स्ट रामा देवी जिला कानपुर नगर2. प्रियम पांडे पुत्र  राजन पांडे उम्र 14 वर्ष, 543 सफीपुर फास्ट रामादेवी जिला कानपुर नगर पिता का मोबाइल नंबर 7275373856 3. सुमित पांडे  नीरज पांडे उमर 14 वर्ष ,पता 543 सफीपुर फर्स्ट रामादेवी जिला कानपुर नगर पिता का मोबाइल नंबर 8858157428, उक्त गाड़ी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचने  पर तीनों बच्चों को चाइल्डलाइन स्टाफ के बृजेश मिश्रा (मोबाइल नंबर -7317001039) के  सुपुर्द किया गया

Related posts

Leave a Comment