रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया

रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में ‘आपरेशन अमानत’ अभियान निरंतर चलती रहती है । इस अभियान के अंतर्गत गाड़ियों एवं रेलवे परिसर में यात्रियों के छूटे या खो गए समान को तलाशकर उन्हें वापस लौटाया जाता है ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में यात्रियों के छूटे/खोए हुए 510 सामानों को तलाशकर उन्हें वापस सौंप गया, इन सामानों का अनुमानित मूल्य लगभग 27,12,050 रुपये था ।
इसी क्रम में दिनांक 23.04.2025 को गाड़ी संख्या 20176, बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस से कानपुर की यात्रा के दौरान यात्री यमन वर्मा एवं परिजन का यात्रा के दौरान पर्स गाड़ी में छूट गया । यात्री ने इस संबंध में रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 को सूचित कर मदद मांगी । रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज की सहायक उपनिरीक्षक शीतला देवी को गाड़ी संख्या 20176, बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस में कानपुर से प्रयागराज के मध्य अनुक्षण ड्यूटी के दौरान यात्री का पर्स अपनी सीट पर छूट जाने के संबंध में सूचित किया गया ।
उपनिरीक्षक शीतला देवी ने कोच के टिकट निरीक्षक, बृजेश कुमार के साथ पर्स को कोच संख्या C-2 से बरामद कर और यात्री अमन वर्मा को मोबाइल पर सूचित कर दिया । बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस जब वापसी के समय कानपुर सेंट्रल पहुंची यात्री यमन वर्मा ने रेलवे सुरक्षा बल से अपना पर्स वापस प्राप्त कर लिया । यात्री ने बताया कि लेडी पर्स मे समान के साथ 88923/- रुपये थे ।

Related posts

Leave a Comment