राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शुआट्स के 21 बच्चे हुए उत्तीर्ण

प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के इक्कीस छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), 2019 में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप तथा असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए नेट एक आवश्यक योग्यता है। आईसीएआर तथा सीएसआईआर अनुसंधान संस्थानों से जुड़ने के लिए भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना अत्यन्त आवश्यक है।
शुआट्स कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने सफल परीक्षार्थियों की सराहना की, उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस सफलता को प्राप्त कराने के लिए संकाय सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की।
प्रति कुलपति (प्रशासन) एवं नोडल अधिकारी, आईसीएआर प्रो0 डा. एस.बी. लाल ने कहा कि शुआट्स के 21 छात्रों के सफल होने को प्रयागराज के लिए एक शानदार गौरव के रूप में देखा जा रहा है। शुआट्स, भारत और उत्तर प्रदेश में एक शताब्दी से अधिक पुराना कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च कोटि का संस्थान है।
डीन पीजी स्टडीज डा. अर्पण शेरिंग ने बताया कि नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सफल छात्र-छात्राओं में फोरेंसिक साइंस से सात, माइक्रोबायोलॉजी में दो, सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में तीन, होम साइंस में पांच छात्र और फ्रूट साइंस, एग्रोनॉमी, लैंड और वाटर मैनेजमेंट इंजीनियरिंग, एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में एक-एक छात्र शामिल हैं।
प्रो वाइस चांसलर (ए.ए. एण्ड क्यू.ए.), कुलसचिव, निदेशकगण, डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों ने भी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment