एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने पुलिस सेवा में आने के बाद अपराधियों और माफिया के खिलाफ सख्त रूख अपनाया। बिकरू कांड में भी आरोपितों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। अपराध नियंत्रण और माफिया की नकेल कसने की उनकी उपलब्धि को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति और पुलिस महानिदेशक के पदकों से सम्मानित किया गया है।
1996 बैच के आइपीएस भानु भास्कर (IPS Bhanu Bhaskar) ने मथुरा के एसएसपी पद पर तैनाती के दौरान तेल माफिया पर शिकंजा कसा था। मथुरा में ऑयल रिफाइनरी भी है। रामपुर, औरेया समेत कई जिलों में एसपी के कार्यकाल के दौरान आइपीएस भानु भास्कर ने भू-माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की थी।
बिकरू कांड में किया था सराहनीय कार्य
खासतौर पर झांसी के भू-माफिया पर की गई उनकी सख्ती को पुलिसकर्मी आज भी याद करते हैं। बिकरू कांड की जांच और आरोपितों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई में भी एडीजी कानपुर के तौर पर उन्होंने सराहनीय काम किया।
वह मैनपुरी और बिकरू कांड समेत नौ बड़ी आपराधिक वारदातों की विशेष जांच दल के प्रभारी रहे हैं। पुलिस का दबदबा और जनता में भरोसा कायम करने के इन प्रयासों को देखते हुए ही प्रयागराज जोन के एडीजी जोन भानु भास्कर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उन्हें पुलिस महानिदेशक की ओर से भी प्लेटिनम प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया है।