राशिद खान के सिर की शोभा बढ़ा रही पर्पल कैप

आईपीएल 2023 में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हार का स्वाद चखाया, तो दूसरे गेम में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई। हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 से बाहर भी हो गई है।सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में 37 रन कूटे। हैदराबाद से मिले 183 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने चार गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। टीम की ओर से प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 64 रन कूटे, तो निकोलस पूरन 44 रन जड़े।पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपटिल्स को आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करतते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने शतक जमाते हुए 103 रन की शानदार पारी खेली। पंजाब से मिले 168 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है। डुप्लेसी इस सीजन 11 मैचों में अब तक 576 रन कूटे चुके हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम है, जो डुप्लेसी से सिर्फ एक रन पीछे हैं। यशस्वी 12 मैचों में 575 रन ठोक चुके हैं। सूर्यकुमार यादव 479 रन जड़कर तीसरे, तो शुभमन गिल 475 रन के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। डेवोन कॉनवे 12 मैचों में 468 रन बनाकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

राशिद के सिर सज रही पर्पल कैप

आईपीएल 2023 की पर्पल कैप राशिद खान के सिर सज रही है। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने इस सीजन खेले 12 मैचों में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं। वहीं, पर्पल कैप को पाने की रेस में युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। पीयूष चावला, 12 मैचों में 19 विकेट लेकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं, तो मोहम्मद शमी भी 19 विकेट चटका कर चौथे नंबर पर काबिज हैं। तुषार देशपांडे 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment