राम नरेश के कातिलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ताबड़तोड़ छापेमारी में तीन को दबोचा

प्रयागराज। नवाबगंज इलाके के अचकवापुर गांव निवासी राम नरेश यादव 55 पुत्र ननकऊ के कातिलों को ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने सोमवार को कठौआ पुल हनुमान मंदिर के पास से घटना में शामिल तीन  नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अचकवापुर पटना  उपरहार में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षो में उपजे विवाद में लाठी डंडा से बेरहमी से पीट पीटकर राम नरेश यादव को मौत के घाट उतार दिया था । मृतक के पुत्र  वादी करन यादव पुत्र राम नरेश निवासी अचकवा पुर पटना उपरहार की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने विजय बहादुर आदि के खिलाफ केस दर्ज कर धरपकड़ में जुट गई थी। सोमवार को नवाबगंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कठौआपुल हनुमान मंदिर के पास से हत्या में शामिल नामजद आरोपी विजय बहादुर  32 पुत्र नन्हू हिमांशु 23 पुत्र अमृतलाल रजनीश यादव 22 पुत्र किशन चंद्र तीनों निवासी अचकवापुर पटना उपरहार को  गिरफ्तार कर लिया ।

Related posts

Leave a Comment