प्रयागराज। राज्य विधिज्ञ परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी की का शहर के युवा अधिवक्ताओं और अन्य प्रमुख लोगो ने यूपी बार कौसिल पहुंच भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ दिया ।
अधिवक्ता विकास तिवारी की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कचहरी व तहसील के युवा अधिवक्ताओं के समस्याओं के निराकरण सम्बंधित पत्रक सौंप कर एक सार्थक चर्चा की गयी।पत्रक के प्रमुख बिंदु जिला कचहरी व तहसील परिक्षेत्र में युवा अधिवक्ताओं के बैठने हेतु सुचारु व्यवस्था कराना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, व अधिवक्ताओं के वाहन पार्किंग सम्बंधित समस्या के निराकरण रहे। इस पर चेयरमैन यूपी बार कौंसिल ने सार्थक पहल करने का आस्वासन दिया ।
चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि, “ मेरा हर निर्णय अधिवक्ता हित को दृष्टिगत रखकर होगा, मैं अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए समर्पित हूँ”। इस दौरान अधिवक्ता ओम प्रकाश दुबे, अभ्युदय नारायण त्रिपाठी, विशाल सिंह रिशु, निशांत रस्तोगी, सत्यम राय संघर्ष, अंजनी कुमार मिश्रा, सूरज तिवारी, सर्वेश यादव, संजय पांडेय,लकी मिश्रा, मृत्युंजय तिवारी, प्रांजल यादव, अभिजीत मिश्रा, आशीष कनौजिया, समेत तमाम साथीगण उपस्थित रहे ।