राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुआट्स फैकल्टी ने जीता मिक्सड डबल का अवार्ड

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य मास्टर्स (वेटरन) बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुआट्स फैकल्टी ने मिक्सड डबल का अवार्ड जीतकर कृषि विश्वविद्यालय और प्रयागराज का गौरव बढ़ाया।
बता दें कि आईएफटीएम विश्वविद्यालय आगरा में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा राज्य मास्टर्स (वेटरन) बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मिक्सड डबल कैटेगरी में फाइनल मैच शुआट्स फैकल्टी डा सी जॉन वेस्ले, कानपुर की मधुमिता मिश्र और गाजियाबाद की अदिति पटवाल व अनुज भास्कर के बीच खेला गया था। कड़े मुकाबले में डा सी जॉन वेस्ले और मधुमिता मिश्र ने 21-12, 21-17 से फाइनल मैच जीतकर मिक्सड डबल का अवार्ड अपने नाम किया।
इस उपलब्धि के लिए शुआट्स के कुलपति प्रो० राजेंद्र बी लाल सहित विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment