राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी खफा

मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली तथा वादों के निस्तारण के प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को वादों के निस्तारण में प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये न्यायालय में बैठने का निर्देश दिया। कहा कि वादों के निस्तारण में तेजी लाये जाये। यह भी कहा कि सीलिंग से सम्बन्धित मुकदमों को ग्रामवार विवरण दें तथा साप्ताहिक समीक्षा उप जिलाधिकारी करें। उन्होंने कहा कि आम आादमी बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों का आधार फीडिंग शत प्रतिशत किया जायें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामवार सम्पत्ति रजिस्टर को पोर्टल पर अपडेट कर सही सूचना राजस्व विभाग को भेजी जाये तथा भू-राजस्व प्राप्तियां को बढाने का भी निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। इस दौरान कर एवं करेत्तर की वसूली के दौरान वाणिज्य कर विभाग से कोई अधिकारी ने होने से सम्बंधित वाणिज्यकर अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में स्टाम्प एवं पंजीयन, आबकारी, परिवहन, आदि के वसूली की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें आबकारी की वसूली और बढाने के साथ ही परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभ्यिान चलाने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग की मासिक लद्वय पर सन्तोष व्यक्त करते हुये लद्वय पूरा करने का निर्देश दिया गया। नगर पालिकाओं की वसूली कम होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुये वसूली बढाने का निर्देश दिया गया। बैठक में खेल-कूद, सिंचाई, वन, चिकित्सा मण्डी, सडक एवं पुल, खनिज आदि की समीक्षा की गयी। जिसमें खनन अधिकारी से प्रर्वतन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यह भी कहा कि गया कि सभी उप जिलाधिकारी अमीनवार वसूली की समीक्षा करें तथा जारी विभिन्न आरसी के सापेक्ष कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एमए अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मड़िहान विमल कुमार दूबे, चुनार जितेन्द्र कुमार, लालगंज शिव कुमार के अलावा अन्य सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment