बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में शानदार एक्टिंग को लेकर एक्ट्रेस का नाम काफी जाना जाता है।इतना ही नही अपनी बेबाक खूबसूरती के चलते आए दिन रकुल प्रीत लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रकुल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अदाकारा बला की खूबसूरत लग रही हैं।सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत काफी एक्टिव रहती हैं। जिसकी वजह से अक्सर रकुल की फोटो और वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। इस समय भी वही हाल है और अदाकारा की लेटेस्ट फोटो फैंस का दिल जीत रही हैं। दरअसल शनिवार देर रात रकुल प्रीत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है।रकुल इन तस्वीरों में सिल्वर कलर की नेट साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस साड़ी में ‘थैंक्यू’ फिल्म एक्ट्रेस का लुक बेहद कमाल और लाजवाब लग रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं अपनी कातिलाना अदाओं के दम पर रकुल प्रीत इन फोटो के जरिए महफिल लूटती हुई दिखाई दे रही हैं।ब्यूटी प्लस हॉटनेस का कॉम्बिनेशन रकुल प्रीत की इन फोटो में साफ झलक रहा है। आलम ये है कि रकुल प्रीत की ये लेटेस्ट तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस के प्रशंसक उनकी इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
रकुल प्रीत ने बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा की कई मूवीज में काम किया है। गौर किया जाए रकुल की आने वाली फिल्म के बारे में तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘इंडियन 2’ है।
इस मूवी में रकुल प्रीत साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। कुछ समय पहले रकुल प्रीत की ‘इंडियन 2’ का ट्रेलर भी सामने आ चुका है।