रंग बिरंगी डंडियों से गुड़िया पीट कर घर-घर हुई नाग देवता की पूजा

लालगोपालगंज । नाग पंचमी का पर्व मंगवार को धूमधाम से मनाया गया एक तरफ जहां पूरे दिन नाग देवता को दूध पिलाने और पूजन अर्चन की धूम रही वहीं शाम के समय बच्चों में गुड़िया पीटने को लेकर उत्साह रहा महिलाओं ने अपने पूजा घरों में नाग देवता की आकृति बनाकर उनकी पूजा कर खीर का भोग लगाया मंगलवार को कस्बा भर में नाग पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही बच्चियों ने घरों में कपड़े की गुड़िया बनाना शुरू कर दिया था इसके बाद गुड़िया लेकर  सभी जेठवारा रोड स्थित गुड़िया मैदान पहुंची जैसे ही गुड़िया रोड पर डाली वैसे ही लड़कों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया इस दौरान बच्चे बड़े ही खुश नजर आए सुबह से ही घरों में अनेकों प्रकार के पकवान बनाए जा रहे थे लोगों के घरों में एक दूसरे का आने जाने का सिलसिला चलता रहा

Related posts

Leave a Comment