वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बना रहा है। सूबे में बढ़ते संक्रमण से सरकार के साथ जनता भी परेशान है। शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ा और भी भयभीत करने वाला है। प्रदेश में आज 4453 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले रोगियों की सबसे बड़ी संख्या है। इसी तरह से लखनऊ में भी 562 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। लखनऊ प्रदेश में शीर्ष पर है। सर्वाधिक एक्टिव केस होने साथ रोज संख्या में बढ़ोतरी सभी को भयभीत कर रही है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1.15 लाख नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले बीते गुरुवार को ही सबसे ज्यादा 3765 मरीज मिले थे। जुलाई में कोरोना के कुल 63,018 मरीज मिले हैं, जबकि मार्च से जून तक केवल 23,070 रोगी मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 23,25,428 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
बीते 24 घंटे में मिले रिकार्ड 4453 मरीजों में लखनऊ में 562, नोएडा में 133, कानपुर में 321, गाजियाबाद में 83, वाराणसी में 97, प्रयागराज में 231, बरेली में 295, झांसी में 61, मेरठ में 43, गोरखपुर में 155, जौनपुर में 63, आगरा में 50, मुरादाबाद में 61, बलिया में 70, अलीगढ़ में 67, बुलंदशहर में 47, हापुड़ में 38, अयोध्या में 142, बाराबंकी में 71, गाजीपुर में 70, देवरिया में 112, हरदोई में 45, सहारनपुर में 17, रामपुर में 25, शाहजहांपुर में 89, संभल में तीन, आजमगढ़ में 88, संतकबीरनगर में 69, बस्ती में 37, चंदौली में 19, मथुरा में 17, कन्नौज में 46, मुजफ्फरनगर में 26, सिद्धार्थनगर में 60, उन्नाव में 22, मीरजापुर में 177 संक्रमित मिले हैं।