बैंक के अंचल प्रमुख ने किया शुभारंभ, बच्चों को दिया वाटर कूलर
प्रयागराज। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वाराणसी अंचल के महाप्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी ने प्रयागराज क्षेत्र का आज दौरा किया गया । डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रथम डिजिटल शाखा का उद्घाटन बैरहना में किया। डिजिटल शाखा होने के कारण बैंक ग्राहकों का खाता, एफ़डी आदि कार्य बिना किसी डॉक्यूमेंट लिए डिजिटली कर सकती है । प्रयागराज क्षेत्र में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक को महाप्रबंधक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिये गये। उसके बाद केंद्रीय विद्यालय, छिवकी में बैंक द्वारा संचालित CSR गतिविधि के तहत स्कूल के बच्चों के लिए वाटर कूलर दिया गया और साथ ही उनके द्वारा बैंकिंग जागरूकता और सेवाओं के बारे में जानकारी बच्चों और शिक्षकों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही रवींद्र गौड़ वृद्धाश्रम जो तारा संस्थान के द्वारा संचालित है उनके द्वारा सभी बृधजन को यूनियन बैंक के द्वारा कंबल भेंट किया गया। इस यात्रा के दौरान, श्री जोशी ने प्रयागराज शहर की शाखाओं के शाखा प्रमुखों के साथ मुलाकात करते हुए उनके कार्यनिष्पादन की समीक्षा की और उन्हें उच्च स्तरीय कार्यनिष्पादन के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार और अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।