प्रयागराज। किसी भी देश का विकास और उन्नयन युवा वर्ग पर निर्भर करता है। युवाओं में आलस्य और निष्क्रियता को रोकने का बड़ा माध्यम खेल ही है। इसीलिए खेल विद्यालयी शिक्षा का अभिन्न अंग है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. यज्ञ दत्त शर्मा ने दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन में चल रहे पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किया। रेड हॉउस के वॉइस कैप्टन बादल पटेल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी की चैंपियन ट्रॉफी हासिल की। अध्यक्षता करते हुए मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयी जीवन को जीवंत और उत्साह पूर्ण बनाये रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण होते हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, बल्कि खेल संस्कृति प्रासंगिक हो जाती है। स्कूल की प्रबंध निदेशक डॉ.बबली द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य व अन्य कार्यक्रम किये गये।
प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर विंग (बालक) में रविन्द्र नाथ टैगोर टीम ने तथा बालिका में मैरी कॉम टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर विंग (बालक) एपीजे अब्दुल कलाम टीम ने प्रथम तथा बालिका विछेंद्री पाल टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। खो-खो प्रतियोगिता जूनियर (बालिका) पीकॉक टीम तथा बालक वर्ग में ग्रीन टीम का प्रथम स्थान रहा वही सीनियर बालिका में किंगफिशर टीम व बालक में द्रोणाचार्य टीम को प्रथम स्थान मिला। दौड़ जूनियर (बालक) 100 मी. में दिव्यांशु सिंह प्रथम, प्रियांशु शर्मा द्वितीय तथा 200 मी. में विकास प्रथम, अब्दुल्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मी. में अहम यादव प्रथम व आशीष यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ जूनियर बालिका 200 मी. अनूपा भारतीया प्रथम, श्रद्धा विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग 400 मी. व 800 मी. लंबी दौड़ प्रतिस्पर्धा में बादल पटेल प्रथम तथा शिवम गुप्त ने दूसरा स्थान हासिल किया। फुटबॉल जूनियर (बालक) में डॉ राजेंद्र प्रसाद टीम, सीनियर (बालक) में प्रेरणा टीम तथा बालिका वर्ग में प्रतिभा टीम ने प्रथम स्थान दर्ज किया। भाला फेंक प्रतिस्पर्धा (बालक) में आर्यन यादव प्रथम, वंश मिश्र द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सृष्टि मिश्रा प्रथम और जिज्ञासा ओझा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर शिखा डी. मिश्रा तथा आभार ज्ञापन डॉ. अम्बिका पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ.मधुकराचार्य त्रिपाठी, पी.के तिवारी, शरद मिश्र, डॉ. सतीश शुक्ला, डॉ. गया प्रसाद गुप्ता, सुरेश त्रिपाठी, आर.पी सिंह, एम.पी सिंह, डॉ. मुकेश मिश्र, पं. सुधीर द्विवेदी, नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, दिनेश त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, रण बहादुर सिंह, राणा मिश्रा, शैफाली सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, रुचिता केशरवानी, स्वाति पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।