फाफामऊ/प्रयागराज।
बी० बी०सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान रजिस्टर्ड कार्यालय हिंदूपुर हैंसी पर्जी प्रतापगढ़ एवं क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रतापगढ़ रोड फाफामऊ प्रयागराज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एच० एफ०कान्वेंट पब्लिक स्कूल कलंदर पुर बड़गांव सोरांव में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिराग जैन IPS पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सोरांव, विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल चौकी प्रभारी बड़गांव एवं पवन कुमार पांडे प्रभारी यातायात जागरूकता प्रयागराज रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार मौर्या ने किया, नीरज कुमार सिंह एवं निर्देशक मकसूद अहमद एवं राम लखन पटेल उपाध्यक्ष संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । पवन कुमार पांडे द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को सजग रहने के लिए कहा साथ ही विद्यालय के अध्यापक गण से अनुरोध किया कि विद्यार्थियों को हो रही सड़क दुर्घटना के प्रति यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें एवं करें, क्षेत्राधिकारी चिराग जैन द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ। संस्थान के अध्यक्ष डॉ०एस० पी० सिंह एवं विद्यालय के निदेशक मकसूद अहमद द्वारा सभी उपस्थित जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया गया