यमन के नजदीकी तट पर पोत को निशाना बनाकर मिसाइल हमला, कोई हानि नहीं : ब्रिटिश सेना

यमन के पास शुक्रवार को एक पोत को निशाना बनाकर दो मिसाइल दागी गईं। इससे किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं पहुंची है। ब्रिटिश सेना ने यह जानकारी दी। पश्चिम एशिया के जलमार्गों की देखरेख करने वाली ब्रिटिश सेना की समुद्री अभियान इकाई ने कहा कि मिसाइल हमला अदन की खाड़ी में यमन के शहर अदन के दक्षिण-पश्चिम में हुआ। किसी भी समूह ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के हमलों को लेकर यमन के हूती विद्रोही समुद्री क्षेत्र में पोतों को निशाना बनाते रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment