मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने लगा श्रद्धालुओं का रेला

प्रयागराज। यज्ञ भूमि तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर आस्था का महासागर उमड़ पड़ा है। मेला प्रशासन के अनुसार मौनी अमावस्या पर लगभग दो करोड़ स्नानार्थियों के आने की संभावना है।
कंधे पर झोला और सिर पर गृहस्थी की गठरी लिए श्रद्धालुओं का रेला बुधवार की रात से जो जारी हुआ थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंक्शन से संगम जाने वाले मार्ग पर वाहनों के साथ पैदल जाने वालों की कतारें लगी हैं। संगम के आसपास के क्षेत्र दारागंज, मुठ्ठीगंज, बैरहाना आदि मोहल्लों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं रास्ते बन्द होने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। मौनी अमावस्या के स्नानार्थियों की भीड़ बुधवार से ही आनी शुरू हो गई थी। लोगों के उत्साह और श्रद्धा से संगम की ओर आने वाली सड़कें आस्था के सामने कम पड़ती दिख रही हैं।
तंबुओं की नगरी में मौनी अमावस्या स्नान के मद्देनजर मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। तैयारी भी उसी हिसाब से हुई है। रेलवे ने मौनी अमावस्या पर जहां 50 मेला स्पेशल ट्रेल चलायी है वहीं रोडवेज भी 2800 अतिरिक्त बसें चला रहा और साथ ही 200 बसें रिजर्व में हैं। भीड़ के मद्देनजर मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए कई जगह रास्ते बन्द कर दिये गये हैं, जिससे श्रद्धालुओं को लम्बा चक्कर लगाकर मेला क्षेत्र में जाना पड़ रहा है। सोहबतिया बाग से सीधे मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाला मुख्य चैराहा बन्द कर दिया गया। इसी प्रकार अलोपी बाग से आने वालों के लिए गीता निकेतन के सामने रास्ता बन्द है। नये पुल से मेला की ओर जाने के लिए भी रास्ता बन्द कर दिया गया, जिससे तीर्थयात्रियों को समझ में ही नहीं आता कि किधर से जायें। इसी के साथ रोजमर्रा चलने वालों को रास्ता बन्द होने से अलग परेशानी हो रही है।

Related posts

Leave a Comment