मुनव्वर फारूकी से ही अपनी फिल्म हिट करवा लेना…यूजर की बात पर कंगना रनौत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जावेद अख्तर के 26/11 हमले वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। इस बीच एक यूजर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के हिट न होने की आशंका जताई और मुनव्वर फारूकी को ‘लॉकअप’ शो का विजेता बनाने को लेकर सवाल किया। इस पर अभिनेत्री ने यूजर को करारा जवाब दिया।रअसल, हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर साझा किया। यूजर ने अभिनेत्री से सवाल पूछा कि बहन कंगना, आपकी फिल्म आ रही है। जिस मुनव्वर फारूकी ने हमारे श्री राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी की। हिंदुओं ने उसके शो कैंसल करवाएं। मगर आपने तो उसके डूबते करियर को ‘लॉकअप’ में बुलाकर सहारा दिया और विजेता भी बना दिया। अब उसे ही बोलिए आपकी फिल्म भी हिट करवा देगा।यूजर के इस सवाल पर कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, ‘श्री कृष्ण ने श्रीमद भगवत गीता में कहा है जो मनुष्य निरपेक्ष होकर निर्णय लेता है, वही धर्म के मार्ग पर तत्पर है। मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता। ना हारने का भय जीतने का लोभ। मैं धर्म से विवश हूं और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार मुक्त होकर निर्णय लेती हूं।दरअसल, बीते साल रियलिटी शो ‘लॉकअप’ ने धमाल मचाया, जिसे कंगना रनौत ने होस्ट किया था। उस दौरान इस शो को लेकर अभिनेत्री काफी चर्चा में रही थीं। पहले सीजन ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। इस शो के विजेता स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने थे। शो जीतने के बाद से ही कॉमेडियन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

Related posts

Leave a Comment