सेंट पीटर्स कप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल संवाददाता
प्रयागराज। एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने सेंट पीटर्स कप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया। इस जीत में ऑफ स्पिनर मोहम्मद मुदस्सिर खान की अचूक गेंदबाजी (9-3-21-5) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गये मैच में किशोरी लाल क्लब की टीम 28.2 ओवर में 67 रन पर सिमटी। आर्यन मिश्र (27) एवं अंकित पांडेय (14) ही दो अंकों में पहुंचे। एबीसीसी के मुदस्सिर ने पांच और आदित्य यादव ने तीन विकेट विकेट लिये।
जवाब में एंग्लो बंगाली ने 14 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। शोएब खान ने नाबाद 46 रन बनाये। एक मात्र विकेट अक्षत पांडेय ने लिया।
मुदस्सिर खान को डॉ. लवकुश श्रीवास्तव और बीसीसीआई लेवल वन अंपायर शिशिर मेहरोत्रा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।