मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा जोन कार्यालय खुलदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया

प्रयागराज ।गुरुवार  को अपरान्ह 11 बजे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0 द्विवेदी द्वारा ज़ोन-1 तथा 6 खुल्दाबाद कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी  मदन गोपाल एवं कर अधीक्षक  राकेश उपस्थित रहे ।
नागरिकों द्वारा कार्यालय पर कर जमा करने, जी आई एस बिल पर आपत्ति करने एवं दाखिल-खारिज आवेदन निस्तारण हेतु आए भवन स्वामियों से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा संवाद कर उनकी समस्या को सुना गया, जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पटल लिपिक एवं कर अधीक्षक को अविलम्ब प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कुछ भवन स्वामी ज़ोन पर नामांतरण आवेदनों के निराकरण हेतु उपस्थित थे यथा  सौरभ अग्रवाल 19/24 करेली,  जावेद अहमद 786/1-बी, ऐनुद्दिनपुर एवं  बुलबुल मलिक 1बी/80-एफ ओमप्रकाश सभासद नगर तथा श्रीमती माया देवी 129-ए बी धर्मवीर रोड सुलेम सराय जिनके आवेदनों को ट्रेस कराते हुए समयबद्ध निस्तारण हेतु पटल लिपिकों को निर्देशित किया गया। कर अधीक्षक से दोनों जोनों खुल्दाबाद तथा ट्रांस्पोर्टनगर में अब तक जी आई एस बिलों पर प्राप्त आपत्ति के निस्तारण के विषय में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जोन 1 खुल्दाबाद में प्राप्त कुल आपत्तियों की संख्या 1317 है जिसमें 925 निस्तारित की जा चुकी है। जोन 6 ट्रांसपोर्टनगर में कुल प्राप्त आपत्यिों की संख्या 1787 है जिसमें 935 निस्तारित की जा चुकी है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज आवेदनों के लम्बित प्रकरणों के विषय में जानकारी करने पर संबंधित पटल लिपिकों द्वारा अवगत कराया गया कि  सुधीर, वरिष्ठ लिपिक के पास कुल 03 आवेदन,  नायब के पास 08 एवं सूरज मिश्रा के पास 08 आवेदन लम्बित हैं जिन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
    जोनल अधिकारी  मदन गोपाल द्वारा अवगत कराया गया कि दाखिल-खारिज के आपत्ति संबंधी कुल- 39 प्रकरणों पर सुनवाई की जा रही है जिसे शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा। ज़ोन-6 में विवाद के 07 प्रकरण पटल लिपिक  सूरज द्वारा बताया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने ज़ोन कार्यालय के सूचना पट पर नागरिकों/भवन स्वामियों की सुविधा के लिए वार्ड की रेट लिस्ट एवं स्वकर घोषणा-प्रपत्र का प्रारूप चस्पा कराने हेतु कर अधीक्षक को निर्देशित किया जिसे तत्क्षण अनुपालित कराया गया।

Related posts

Leave a Comment