प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के नैक ग्रेडिंग के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद नैक की 7 सदस्यीय टीम ने आज विश्वविद्यालय का मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया। समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सभी विद्या शाखाओं का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली और शिक्षकों से मुखातिब हुए। नैक टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया तथा लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों एंड जनरल्स के बारे में जानकारी ली। टीम के सदस्य पुस्तकालय में उपस्थित छात्रों से भी मुखातिब हुए। नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन प्रोफेसर के के डेका, पूर्व कुलपति, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, असम के नेतृत्व में आई टीम का स्वागत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने नैक पीयर टीम के सम्मुख विश्वविद्यालय की गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। नैक टीम ने इसके उपरांत सीका की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीका के निदेशक प्रोफेसर ओम जी गुप्ता तथा उप निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने सीका की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। नैक टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध पुस्तकों एवं जनरल के बारे में पूछताछ की तथा वहां उपस्थित छात्रों से बातचीत की। सदस्यों ने समाज विज्ञान विद्या शाखा मानविकी विद्या शाखा, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा, शिक्षा विद्या शाखा, विज्ञान विद्या शाखा, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा, कृषि विद्याशाखा तथा स्वास्थ्य विज्ञान शाखा में शिक्षकों से कोर्स तथा सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीम के सदस्यों ने वित्त अनुभाग प्रशासन अनुभाग, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय अध्ययन केंद्र अनुभाग, मीडिया सेल, शोध अनुभाग एवं महिला अध्ययन केंद्र पुरातन छात्र परिषद प्रकोष्ठ, शिक्षार्थी सहायता सेवा एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सम्पत्ति कार्यालय,जन सूचना प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सायंकाल सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।