मालगाड़ियों से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित

यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर 14 अप्रैल तक बन्द
प्रयागराज। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक लाकडाउन की घोषणा किया है, जिस कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन तो बंद है लेकिन आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु मालगाड़ियां अनवरत चल रही हैं। लेकिन उससे जुड़े कर्मचारियों को आने-जाने से रोका जा रहा है, जिसे रेलवे अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।
जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार 14 अप्रैल तक लाकडाउन की घोषणा के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन तो बंद रहेगा लेकिन मालगाड़ियां अनवरत चल रही है, जिससे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस कारण पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मालगाड़ियों के परिचालन से जुड़े अति आवश्यक कर्मचारियों जैसे स्टेशन मास्टर, गार्ड, ड्राइवर, पोर्टर आदि जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं, को ड्यूटी पर आते एवं जाते समय रोका जा रहा है, जिससे रेल कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण मात्र यात्रा पर तो विराम लगा है, लेकिन आवश्यक खाद्य सामग्री जो जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिनके बिना जीवन संभव नहीं है, ऐसे वस्तुओं की आपूर्ति मालगाड़ियों के माध्यम से किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment