महिलाओं को अधिकार के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक- केसरी देवी पटेल

  प्रयागराज। झूसी स्थित मुंशी रामानंद सिंह स्कूल एंड कॉलेज आज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया जिसे बतौर मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल उपस्थित हुई और उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की राजनैतिक सामाजिक क्षेत्रों में सफलता और आर्थिक विकास में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को अधिकार के प्रति जागरूक करना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्वपूर्ण उद्देश्य है उन्होंने आगे कहा कि जो सफल महिलाएं है उन्हें महिलाओं को सशक्त करने के लिए मार्गदर्शन करना आवश्यक है और यह उनका परम कर्तव्य भी है l
     विशिष्ट अतिथि लोक सेवा आयोग सदस्य डॉक्टर सविता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अधिकार और कर्तव्य दोनों की जानकारी होना चाहिए जो महिलाएं दोनों में सामंजस्य बना लेती हैं उनका जीवन यशस्वी हो जाता है l
   कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय परिवार ने सांसद केसरी देवी पटेल एवं डॉ सविता अग्रवाल का पुष्पावती बैठकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया और कार्यक्रम के अंत में सफल एवं चयनित महिलाओं को सांसद कैसी देव पटेल द्वारा सम्मानित भी किया गया l

Related posts

Leave a Comment