प्रयागराज । मां यमुना मैया आरती समिति के तत्वाधान में श्री हनुमान मंदिर बरगद घाट पर समिति के अध्यक्ष दिनेश कनौजिया एवं महामंत्री अभिषेक ठाकुर एवं समिति के समस्त पदाधिकारी ने पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ मां यमुना जी का पूजन कराकर 51 पीठ की महाआरती उतारी गई। समिति के महामंत्री अभिषेक ठाकुर ने बताया की कार्तिक माह में प्रतिदिन विशेष महाआरती आयोजित की गई है जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संगठन, प्रशासनिक अधिकारी, कई राजनीतिक दल के नेता गण सम्मिलित होंगे । इसी के साथ-साथ देवोत्थान एकादशी के दिन समिति के द्वारा 21000 दीपदान किया जाएगा।
मेले के उद्घाटन में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी,राजेश श्रीवास्तव , प्रताप नारायण मालवीय, चंद्र शिरोमणि गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, हरिमोहन मालवीय आरके शर्मा जगमोहन मेहरोत्रा रमेश श्रीवास्तव रचना वर्मा अमिता शुक्ला मंजूषा सिंह, रवि पांडे सर्वेश कुमार द्विवेदी,विनीता केसरवानी पूनम चौरसिया संजना सक्सेना तरु यादव सुनीता यादव आदि महिला उपस्थित रही।