थरवई( प्रयागराज) । महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन पड़िला धाम में काफी दिलचस्प मेले का स्वरूप दिखाई दिया । लोगों ने मेले का आनंद लिया और बच्चे खेलने के लिए खिलौने, झूला झूलना, टहल कर मेले का आनंद लिये। वहीं बड़े बुजुर्ग अपने गृहस्थ के लिये सामान आदि वस्तुओं की खरीददारी जोरो -शोरों के साथ किया गया । इस मेले को लोग दूसरे शब्दों में ‘कजरहवा मेला’ के नाम से भीे जानतेहैैं । मेले में कोई भी अनौपचारिकता उत्पन्न न हो इसके पूरे मेले जगह-जगह पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिससे लोगों को समस्याएं उत्पन्न न हो । इसके लिये शासन व प्रशासन की निरंतर निगरानी बनी रही । मेले में क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर व कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही । सीओ फूलपुर खुद अपने-पुलिस बल के साथ मेले का जायजा लिया । जिससे कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। जिसका उन्होंने कड़ाई से पालन करते हुए मेले को सम्पन्न कराया गया । मेले में लोगों ने आज भरपूर सामानों की खरीददारी की । मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दूसरे दिन इसलिये आयोजन किया जाता है कि मान्यता केअनुसार भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ था। जिसका दूसरे दिन भव्य मेले के साथ लोग आनंद की अनुभूति प्रतीत करते हैं
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...