महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा आगरा मंडल का वार्षिक निरीक्षण

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे श्री राजीव चौधरी द्वारा आगरा मंडल के बयाना-धौलपुर खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने बयाना-आगरा छावनी-धौलपुर खण्ड में पड़ने वाले मेजर ब्रिज संख्या 03, बरेड़ा-बंशीपहाड़पुर के मध्य माइनर ब्रिज संख्या 38 व कर्व का निरीक्षण किया तथा बंशीपहाड़पुर-रूपवास के मध्य लेबल क्रासिंग गेट, एक गैंग, रूपवास-फतेहपुर सीकरी स्टेशनों के रेलवे कालोनी, पार्क का उद्घाटन व वृक्षारोपण के साथ ही रिलेरूम, मैनेजमेंट इंर्फोमेंशन सिस्टम, इंटरनेट आफ थिंक्स, वाई-फाई, सिंग्नल टूल्स, टेलीकाम टूल्स के साथ ही आगरा छावनी-भांडई के लेवल क्रासिंग गेट 488 का भी निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त धौलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने यात्री सुविधाओं, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्मो, शौचालयों, आरक्षण केन्द्र, बुकिंग कार्यालय एवं स्टेशन की सफाई व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के बैरक का शुभांरम्भ भी किया।

      महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे ने फ़तेहपुर सिकरी और धौलपुर स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान कैटरिंग स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया और भारतीय रेल के महत्वपूर्ण मुहिम “ बिल नहीं तो भुगतान नहीं “ का अनुपालन को परखा। श्री चौधरी ने स्टॉल संचालकों एवं आगरा मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया की इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

      श्री चौधरी ने फ़तेहपुर सिकरी पर सिग्नल के रिले रूम का भी निरीक्षण किया और रेल सेफ़्टी से जुड़े मदों की समीक्षा की।  फ़तेहपुर सिकरी स्टेशन पर बने नये बाल उद्यान का उद्घाटन करने के उपरांत महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने कहा की हमें बच्चों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।

      रेल में सुरक्षित यात्रा में ट्रैक अनुरक्षण का सबसे बड़ा योगदान होता है। हमारे ट्रैक मेंट्नेन्स स्टाफ़ हर कठिनाई को सहन कर सदैव आरामदायक एवं सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करते हैं।  महाप्रबंधक ने ट्रैक मेंट्नेन्स के विभिन्न यूनिट का निरीक्षण किया और अवार्ड देकर इन कर्मठ रेल कर्मियों का हौसला बढ़ाया।

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने सड़क उपयोगकर्ताओं के लिये लेवल क्रासिंग गेटों की दृश्यता में सुधार के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा रेल कर्मियों को उनके कार्य के प्रति समर्पण ज्ञान एवं प्रदर्शन के लिये व्यक्तिगत/ग्रुप नगद पुरस्कार प्रदान किये गये तथा रेल कर्मियों के साथ इंटरेक्शन भी किया गया| उन्होनें रेल कर्मियों से उनके कार्य एवं दायित्वों के विषय के ज्ञान को जांचा।

महाप्रबंधक महोदय एवं उनके साथ मुख्यालय से आए मुख्य विभागाध्यक्षों की टीम ने सभी स्थानों पर अपने निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहनता पूर्वक अवलोकन किया। इसी के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर आवश्यकताओं के अनुरूप महाप्रबंधक महोदय द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्टेशनों पर उपस्थित जन-प्रतिनिधिगणों, रेल कर्मचारियों, यूनियनों के प्रतिनिधियों व प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की।

निरीक्षण के दौरान आगरा के प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए माननीय महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने बताया कि रेल प्रशासन मंडल में विकास कार्यो के लिये दृढ़ संकल्पित है तथा निरंतर विकास कार्य कराकर यात्री सुविधाओं में वृद्वि की जा रही है। इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने भविष्य की योजनाओं एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय से आए विभिन्न विभागों के प्रमुख/मुख्य विभागाध्यक्ष एवं आगरा मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment