महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी ने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एसोसियेशनउत्तर मध्य रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की। औपचारिक मंचों के साथ हीमहाप्रबंधक यूनियनों और एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मचारियों के साथ नियमित अनौपचारिक बैठक करते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि यह आपकी एसोसियेशन के साथ मेरी दूसरी बैठक हैऔर मैं यह कहना चाहता हूं कि हम स्वस्थ वातावरण में काम कर रहे हैं और हमें आपके सहयोग से निरंतर सकारात्मक सहयोग और योगदान मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सभी सफलताओं का श्रेय हमारे कर्मचारियों को जाता हैजिनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही यह संभव हो पाता है। उन्होंने बताया किआपके एसोसिएशन से प्राप्त सभी सुझावों और अनुरोधों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है।

        बैठक के दौरान श्री चौधरी ने बताया कि हमें  ग्रुप-सी तकनीशियनों का 2102 उम्मीदवारों का एक पैनल मिला है जिसमें से 337 अनुसूचित जाति और 159 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी बताया किअधिसूचित 4762 लेवल -1 पदों में से 3501 उम्मीदवारों का पैनल प्राप्त हुआ है जिसमें 580- अनुसूचित जाति और 294- अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमने जूनियर इंजीनियरों के 973 पदों को अधिसूचित किया है जिसमें से 135 पद अनुसूचित जाति वर्ग के हैं और 73 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं तथा वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 430 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है जिसमें आरक्षण सम्बंधित सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।

        इस अवसर पर बोलते हुए एसोसियेशन के जोनल अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप ने महाप्रबंधक महोदय को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। श्री लालसा राम जोनल सचिव ने नए अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रंजन यादव का स्वागत किया और महाप्रबंधक महोदय को धन्यवाद देते हुये कहा कि उनके समर्थन से ही हमारे सभी सुझाव और आवश्यकताएं पूरी हो रही हैं। बैठक में क्रू लिंकएसोसियेशन कार्यालयों में पर्याप्त सुविधा और शाखा कार्यालयों के लिए स्थान आवंटन के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे श्री रंजन यादव ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के प्रशासनिक मुद्दों पर आधारित सभी निर्देशों और पत्रों का एक संग्रह जारी किया, वह मण्डलों और कारखानों के लिये रेडी रेकनर होगा।

        इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्रीप्रकाशने अपने संबोधन के दौरान कहा कि संघों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को निश्चित रूप से मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार निस्तारित किया जाएगा। बैठक के प्रारम्भ में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एसोसियेशन के जोनल अध्यक्ष और जोनल सचिव ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी एवं नए अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रंजन यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित अखिल भारतीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एसोसियेशन के जोनल अध्‍यक्ष श्री किशन स्‍वरूप, जोनल कार्यकारी अध्‍यक्ष श्री एस.के. अहिरवार, जोनल वरि. उपाध्‍यक्ष श्री बच्‍चू लाल, जोनल सचिव श्री लालसा राम, जोनल कोषाध्‍यक्ष श्री दिनेश कुमार, श्री गुरुचरण गौतम, श्री बुद्ध सिंह, श्री आर.डी. प्रसाद, श्री सत्‍यपाल सिंह, श्री अखिलेश कुमार, श्री नाथूराम सरसैया, श्री शिवचरण पटवार, श्री महेश मुठेले, श्री संदीप कुमार, श्री राम अवतार, श्री दिनेश गौतम, श्री रवीन्‍द्र कुमार, श्री डी.एस. पिप्‍पल, श्री एन कुमार एवं  जी.पी. सिंह उपस्थित थे| प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने धन्यवाद ज्ञापित किया|

Related posts

Leave a Comment