प्रयागराज । दिनांक 7/8 जनवरी, 2023 की मध्यरात्रि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने लेवल क्रॉसिंग, रेलवे ट्रैक एवं स्टेशनों पर औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उन्होंने रेल कर्मियों के सतर्कता और उनकी संरक्षा संबंधित कार्य प्रणाली की परीक्षा एवं ज्ञान गुणवत्ता को जांचने के लिए किया।
इसी क्रम में उन्होंने बमरौली एवम मनौरी के मध्य शीतकालीन रात्रि औचक निरीक्षण किया। इसमें रात्रि ट्रैक पेट्रोलिंग स्टाफ की कार्यकुशलता,सेफ्टी उपकरण एवं स्टाफ की सजगता को परखा गया और कार्य में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि शीतकाल में रेलवे की कार्यप्रणाली में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सजगता और तत्परता अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान रेल पटरियों की जांच के लिए रेलकर्मी निरंतर ट्रैक पर गश्त लगाते रहते हैं और रेलवे ट्रैक के स्वास्थ्य और स्थिति पर निगाह रखते हैं।
इसी क्रम में सतीश कुमार ने मनौरी तथा बमरौली स्टेशनों के मध्य स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट एन4 का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित रेलकर्मी की सजगता और संरक्षा संबंधित ज्ञान को परखा।
इसी क्रम में उन्होंने स्टॉफ एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मियों को कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधारों के संबंध में निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो महाप्रबंधक सतीश कुमार ने 7 नवंबर 2022 को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद से रात्रिकालीन औचक निरीक्षण का एक क्रम प्रारंभ किया है। इन निरीक्षण में ना केवल रेल कर्मियों की सजगता को परखा जा रहा है बल्कि इस औचक निरीक्षण की कार्यप्रणाली से रेलकर्मी अधिक सतर्क होकर और तत्पर होकर कार्य करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।