महाप्रबंधक ने फर्रुखाबाद-मैनपुरी-इटावा खण्ड में जारी विद्युतीकरण कार्य का भी लिया जायजा
प्रयागराज। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने प्रयागराज मंडल के शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद एवं मैनपुरी-इटावा खण्ड का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने फर्रुखाबाद-मैनपुरी-
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा शिकोहाबाद स्टेशन एवं यार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं ट्रैक मेंटेनेंस की विभिन्न यूनिट का गहनता पूर्वक अवलोकन किया। इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण में महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध पीने के पानी, यात्रियों के बैठने सहित प्रतीक्षालय, प्लेटफार्मो, बु
निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा मैनपुरी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विश्रामालयों आदि का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने मैनपुरी गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन मास्टर एवं प्वाइंट्समैन से उनके कार्य एवं दायित्यों के विषय में ज्ञान को जाँचा गया। निरीक्षण के बढ़ते हुये क्रम में महापबंधक द्वारा भोगॉव स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा भोगॉव स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का भी अवलोकन किया । इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये महाप्रबंधक ने बताया कि इस नवनिर्मित इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से संरक्षा और समयपालनता और बेहतर होगी। इसी क्रम में नीबकरोरी स्टेशन पर भी नई इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग एवँ स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा फर्रुखाबाद स्टेशन के निकट स्थित उत्तर मध्य रेलवे के गार्ड एवँ ड्राइवर रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा, सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह सहित वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य ) सत्येंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता पीयूष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं टेलिकाम इंजीनियर/ अलीगढ़ प्रदिप सोनी मण्डल यातायात प्रबंधक जे संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।