महाकुंभ के दृष्टिगत नगर निगम प्रयागराज के स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेन्स हॉल में हुई बैठक

 प्रयागराज : शहर स्वच्छ रहे, रिवर फ्रंट की नियमित सफाई हो, सफाई व्यवस्था बिना बाधा नियमित रूप से चलती रहे, इन विषयों को लेकर सोमवार को नगर निगम में बैठक हुई । अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में नगर निगम प्रयागराज के स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेन्स हॉल में हुई इस बैठक में  नगर स्वास्थ अधिकारी, सभी जोनल सेनेटरी ऑफिसर, जोनल अधिकारी, मुख्य सफाई खाद्य निरीक्षक,  सेनेटरी ऑफिसर मौजूद रहे ।
अपर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, बैठक में उन्होंने कहा कि महाकुम्भ जैसा महाआयोजन करवाना हमारे लिए गर्व की बात है । इस आयोजन के दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । बैठक में महाकुंभ के दृष्टिगत मैनपावर बढ़ाने को लेकर वेंडर्स के साथ भी चर्चा की गई ।

Related posts

Leave a Comment