आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर का कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों का ‘हार्मनी इन मोशन’ एवं कक्षा 7 से 12 के बच्चों का ‘पर्या विजन’ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव समारोह इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, स्टेनली रोड प्रयागराज में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा 1 से 6 तक प्राइमरी विभाग के बच्चों द्वारा हार्मनी इन मोशन नामक वार्षिकोत्सव प्रातः 9:30 बजे से आरंभ हो गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे के एडिशनल महाप्रबंधक श्री मनु प्रकाश दूबे जी थे। पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव डॉ कृष्णा गुप्ता, निदेशक श्री यशोवर्धन, श्रीमती रेखा वैद, कोषाध्यक्ष श्री रवींद्र गुप्ता जी एवं प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य, नगर के अनेक प्रतिष्ठित अतिथि एवं शिक्षाविदों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने मुख्य अतिथि श्री मनु प्रकाश दूबे जी एवं उपस्थित गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन किया और विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धि के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के बारे में बताया ।
कक्षा 1 से 6 तक के वार्षिकोत्सव की संकल्पना में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की गति में सामंजस्य स्थापित करने के संदेश से परिपूर्ण “हार्मनी इन मोशन” पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में कक्षा एक ए के बच्चों ने “वेलकम वेलकम” गीत पर झूमते हुए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा एक बी के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने प्रकृति, वन, पशु आदि के संरक्षण की सीख देते हुए रैंप वॉक प्रदर्शित करके दर्शकों को आकर्षित किया। कक्षा 2 के छोटे-छोटे बच्चों ने “बुलेटिक ब्यूटी” के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा तीन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुराने खेलों पर आधारित नाट्यात्मक -नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । कक्षा चार के बच्चों ने टटिंग नृत्य के माध्यम से संगीत ध्वनि पर हिंदी वर्णमाला और अनेक गतिविधियों का हस्त- पाद संचालन करके सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद कृत ईदगाह, रवींद्रनाथ टैगोर कृत काबुलीवाला एवं मालगुडी डेज़ नाटक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। कक्षा 6 के बच्चों ने अटल साधक बालक ध्रुव की तपस्या और साधना कथा पर आधारित नाटक प्रस्तुत करते हुए अनवरत परिश्रम और दृढ़ आत्मविश्वास का संदेश दिया।
वार्षिकोत्सव में पधारे मुख्य अतिथि श्री मनु प्रकाश दूबे जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि जिन गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की है ,हम सदैव उन्हें याद रखें। उनका सम्मान करें ,विद्यालय वह मंदिर है, जो जीवन की उपलब्धियों का आधार होता है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और अंकुरित बीज के संघर्ष की कहानी सुनाकर जीवन में सदैव चुनौतियों का सामना करने की सीख दी ।
पतंजलि विद्यालय समूह के कोषाध्यक्ष श्री रवींद्र गुप्ता जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम और उनकी असीम ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनन्दन किया।
विद्यालय की प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती वैशाखी घोष ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के गणमान्य सदस्यों सहित अभिभावकों को हृदय से आभार प्रकट किया।