मरी सहेली स्टाफ की मदद से दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौपा

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ  यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।

      इसी क्रम में दिनांक दिनांक 6.10.21 को SI मोहम्मद असलम खान SI/GRP नुकुल सिंह  प्लेटफार्म पर मौजूद थे ।मेरी सहेली स्टाफ आरजु ,LCT अंजली ने सुचना दिया कि प्लेटफार्म सं 2/3 के मध्य रखें बैंचो पर 2 बच्चियों उम्र लगभग 4, 3 वर्ष  काफी समय से सोई हूई थी एवं आस-पास उनके परिवार वाले भी नजर नहीं आ रहे थे  सुचना पर SI मोहम्मद असलम खान SI/GRP नुकुल सिंह  2-3 प्लेटाफार्म पर बच्चियों  के पास पहुंचे व  आस -पास के यात्रियों से पूछताछ किया लेकिन बच्चियों के परिजनों का कहीं पता न चलने पर बच्चियों को सहेली  स्टाफ की मदद से  सुरक्षित पोस्ट पर लाया गया उसके पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर सेंट्रल को बच्चियों के संबंध में सूचना दी गई ,सूचना पर चाइल्डलाइन सदस्य रीता सचान ,ओमप्रकाश पोस्ट पर आए  बच्चियां कुछ  बताने में असमर्थ थी ।जिनसे उनके परिजनों का नाम-पते का पता  नहीं चल सका। दोनों बच्चियों को SI मोहम्मद असलम खान ने, जीआरपी SI नुकूल , मेरी सहेली स्टाफ की उपस्थिति में सुरक्षित चाइल्ड लाइन को  समय 23:20 सुपुर्द किया गया।

Related posts

Leave a Comment