प्रयागराज । प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वे एपिसोड के केंद्र में प्रयागराज के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थी रामबाबू तिवारी होंगे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने झूसी स्थित संस्थान में पहुंचकर शोधार्थी रामबाबू का पुष्पवर्षा,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण कर स्वागत,वंदन,अभिनंदन करते हुए बधाइयां देते हुए कहा कि हम सब प्रयागवासी के लिए खुशी की बात है l भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने चिलचिलाती मे विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम इस बार बेहद खास होने जा रहा है पीएम बनने के वह 100वी बार देशवासियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर संगोष्ठी,चौपाल, दीवार लेखन,पदयात्रा कर आम जनमानस के मध्य पहुंचकर सभी से 100 वां एपिसोड मन की बात को ध्यान से सुने,देखे ताकि मन की बात के सभी साक्षी बन सके मन की बात के 100वा एपिसोड पूरे हो रहे हैं लेकिन आपके बिना हमारी खुशी,उमंग,जश्न अधूरा है अपनी एक हंसती,मुस्कुराती सेल्फी100वे एपिसोड के साथ हमारे मोबाइल नंबर 93 35 35 70 34 पर भेजेंl सर्वश्रेष्ठ 100 सेल्फी फोटो प्रिंट में भारी छूट मिलेगी जिसे आप अपने ड्राइंग रूम में लगा सकेंगे और लोगों को आने वाले 101वे एपिसोड के लिए प्रेरित कर सकते हैं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पतविंदर सिंह के इस मिशन पर खुशी व्यक्त करने वालों में राजेश थापा,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर आदि ने 100वे एपिसोड पर आम जनमानस को उत्साहवर्धन करने के लिए अपने स्तर से बहुत कुछ करने के लिए सोचा है l
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...