भाजपाइयों के द्वारा आयोजित किए गए सह भोज कार्यक्रम
==================
प्रयागराज। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के द्वारा खिचड़ी सहभोज के कार्यक्रम महानगर के सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित किए गए इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का शुभारंभ कीडगंज स्थित मलिन बस्ती व कसाई मोहल्ले से आरंभ करते हुए बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ खिचड़ी ग्रहण किया और कहा कि मकर संक्रांति का यह पावन पर्व खिचड़ी समाज के अंदर समरसता का संदेश देता है और व्यक्ति से व्यक्ति का भेदभाव दूर करता है और आपस में मिलजुल के रहने का संदेश देता है जिस प्रकार खिचड़ी के सभी अन्न मिल जाते हैं उसी प्रकार देश में रहने वाले सभी लोग आपस के भेदभाव वर्ग वाद संप्रदाय वाद भुलाकर मिल जाते हैं तब वास्तविक भारत का दर्शन होता है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज महानगर के 257 सेक्टरों में भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ ,विभाग , मंगल की कार्यकर्ताओं के द्वारा खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सहभोज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू पाठक गिरिजेश मिश्रा विवेक अग्रवाल मनोज मिश्रा प्रवीण साहू आकाश गुप्ता मुकेश लारा सतीश राव पवन गोविंद रणविजय सिंह डब्बू यादव कार्तिकेय सिंह अजय त्रिपाठी बब्बन प्रजापति टी एन दीक्षित श्रीकांत केसरवानी मसूरिया दीन संस्कार सिन्हा सिद्धार्थ पांडे हिमालय सुनकर मीनू पांडे आभा भारतीय सनी सोनकर सर्वेश पांडे रामनाथ दुबे कुंजन त्रिपाठी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे