प्रयागराज 14 अक्टूबर,2021।महिला ग्राम से कालिंदीपुरम आरओबी और सुलेमसराय की ओर फ्लाई ओवर ओवर बनने से प्रयागराज का सबसे बड़ा विकास वाला विधानसभा बन जायेगा यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज प्रवास के दौरान आवास पर विधानसभा क्षेत्र शहर पश्चिमी प्रयागराज के मंडल अध्यक्षों,समस्त पार्षदगण,क्षेत्रीय पदाधिकारियों तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 16 अक्टूबर को शिलान्यास कार्यक्रम प्रारूप पर बैठक करते हुए कहीं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा सभी कार्यकर्ता जन जन तक योगी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों का जनजागरण कर अवगत कराएं और 16 अक्टूबर होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम हेतु सबको आमंत्रित करें।महिला ग्राम से कालिंदीपुरम तक आरओबी बनने से समूचा शहर पश्चिमी शहर और गांव का सीधा जुड़ जाएगा।एयरपोर्ट में आने नागरिकों एवं पर्यटकों को सुगम मार्ग होगा। आरओबी के निर्माण से व्यापार जगत में अभूतपूर्व क्रांति आएगी और पर्यटकों के आने से बहुत बड़ा रोजगार का द्वार बन जायेगा।उद्योगों के खुलने द्वार के साथ शिक्षा जगत में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल,आईटीआई आदि में गति मिलेगी। तदुपरांत फतेहपुर घाट में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुनील निषाद मंडल उपाध्यक्ष के आवास पर बैठक लेने के उपरांत ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती में मनौरी रोड से कुबेर केसरवानी के घर तक राज्य/केंद्रीय वित्त योजनांतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण कर जनता को सौगात देते हुए मंत्री ने कहा गांव विकास से ही राज्य का विकास बढ़ता है योगी सरकार ने गांव के विकास को प्राथमिकता से रखकर आगे बढ़ने का कार्य किया है। लाल बहादुर विधायक मंझनपुर कौशांबी के पिता की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सम्मिलित हुए,श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।तदुपरांत भीखपुर मेड़वारा गांव में जनता की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिए और घर घर जाकर यूपी सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया।ग्रामवासियों ने मंत्री के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की सराहना किया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बमरौली गांव के मजरा टिकुरी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन बटन दबाते ही मजरा टिकुरी में प्रकाशमय हो उठा।गांव वासियों ने बताया कि देश की आजादी के बाद पहली विधुत की पहली किरण आज नवमी के दिन मिला है।अधिशाषी अभियंता राज मंगल सिंह ने भी कहा कि बड़ी खुशी का दिन है टिकुरी गांव का मंत्री के अथक प्रयास से मजरे का विधुतीकरण कराया गया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मैं तो केवल जनता का सेवक हूँ।मेरा विधानसभा काफी पिछड़ा था अब धीरे धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता विधुत राज मंगल सिंह,नरेश सरोज, बच्चू लाल कन्नौजिया, सतीश कुमार ग्राम प्रधान,दीना नाथ कुशवाहा, आशुतोष कुशवाहा, अंजनी यादव,रितेश तिवारी आदि उपस्थित रहें।