फूलपुर। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने फूलपुर के इफको में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वार्ता की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे। मंडलायुक्त विजय विश्वाश पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, जिलाधिकारी नवनीत चहल, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती आदि मौजूद रहे।
मंत्री राकेश सचान ने मुख्य मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण
