प्रयागराज।
प्रयागराज मण्डल द्वारा आयोजित वार्षिक “पुष्प प्रदर्शनी एवं शाक-भाजी प्रतियोगिता वर्ष 2022” में केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाग किया। यह वार्षिक प्रदर्शनी 05 मार्च से 07 मार्च, 2022 तक प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चन्द्ररशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में आयोजित हुई। इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल के सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों द्वारा भाग लिया जाता है । इसके समापन समारोह में पुरस्कार वितरण व अध्यक्षता प्रयागराज मण्डल के आयुक्त द्वारा की गयी।
इस प्रतियोगिता में केन्द्री य रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज के महिला कल्यासण संगठन की अध्यसक्षा श्रीमती रचना सिंह ने श्रेष्ठ रसोई उद्यान (क्षेत्रफल 100 वर्गमीटर तक) में प्रथम एवं श्रेष्ठ बडेड गुलाब उद्यान (50 से 100 पौधे) में प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थापन प्राप्तर किया। साथ ही साथ केन्द्री य रेल विद्युतीकरण संगठन के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने श्रेष्ठ उद्यान (क्षेत्रफल 301 से 500 वर्गनीटर तक) एवं श्रेष्ठ लान (क्षेत्रफल 101 से 300 वर्गनीटर तक) कैटेगरी में भाग लेते हुए दोनों मे ही द्वितीय स्थाकन प्राप्त किया ।
उक्तह प्रतियोगिता के तहत उद्यान अधीक्षक द्वारा नामित विशेषज्ञों द्वारा 23 फरवरी 2022 को उपरोक्त् चारों वर्गों का निरीक्षण किया गया था। इस प्रकार केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज को कुल एक शील्ड एवं चार प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो कि कोर के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही यशपाल ने कार्यालय एवं आवास के लॉन और बगीचे के रख-रखाव पर विशेष ध्यागन दिया। परिणमास्वेरूप बगीचे की रौनक पहले से कहीं अधिक बढ़ गई। उनके विशेष लगाव की वजह से रंग बिरंगे फूलों की छटा देखते ही बनती है। वहीं केन्द्री य रेल विद्युतीकरण संगठन के महिला कल्या ण संगठन की अध्यहक्षा श्रीमती रचना सिंह की रचनात्मबकता भी रंग लाई। बागवानी के शौकीन श्री एवं श्रीमती सिंह 3000 स्वा यायर फीट क्षेत्र में विस्तृात बगीचे में आम,जामुन, अमरूद तथा नीबू जैसे फल वाले वृक्षों के साथ-साथ पीपल, पाकड़, अशोक तथा रबर के वृक्ष भी हैं । बगीचे में शोभायमान विविध प्रकार के फूल बगीचे की छटा को अनूठा बनाते हैं । इनमें गेंदा, गुलाब, गुलदाऊदी, पिटुनियां, डहेलिया, पैंजी, एंट्रीहिनम, कॉसमॉस, साइनेरिया, सैल्विया, बोगेनविला, ग्लै डुलस, स्टैदक, बिगूनिया जैसे अनेक देशी और विदेशी किस्मग के फूल प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये लॉन की शोभा बढ़ा रहें है। वही स्ट्रोवेरी, लेमन ग्रास एवं अश्वगंधा जैसे पौधों से रसोई उद्यान की शोभा बढ़ रही है।
श्रीमती सिंह बागवानी के साथ-साथ ड्राइंग-पेंटिंग की भी शौकीन हैं । जितनी रुचि उन्हों ने पौधों, वृक्षों तथा फूलों की देख-भाल और रख-रखाव में ली है उतनी ही रुचि गमलों की साज-सज्जार में भी दर्शाई है। गमलों पर आकर्षक चित्रकारी से लॉन का सौन्दरर्य और भी निखरा है ।
लॉन के चारो तरफ स्थित पेड़ों सहित अन्य स्थाई जगहों पर की गई रुचिकर पेंटिंग तथा फूलों के “स्वागत” द्वार से लॉन की खूबसूरती में चार चाँद लग गया है।