मंडलायुक्त एवं पुलिस महा निरीक्षक द्वारा थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली नैनी में की गई जनसुनवाई

प्रयागराज।
मंडल आयुक्त  विजय विश्वास पंत एवं पुलिस महा निरीक्षक डॉ राकेश सिंह ने  थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली नैनी का निरीक्षण कर जनसुनवाई की।उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखते हुए सभी के शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प का निरीक्षण करते हुए उसके जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल आयुक्त ने त्रिवेणी पुष्प के पास उचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत आसपास की भूमि के राजस्व अभिलेखों का परीक्षण कराते हुए जहां भी अवैध निर्माण/कब्जा पाया जाता है उसको खाली कराने तथा वहां उचित पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही त्रिवेणी पुष्प टावर की सीढ़ियों की जर्जर स्थिति देखते हुए उसके जीर्णोद्धार हेतु उसका स्ट्रैंथ टेस्ट एक तकनीकी संस्थान से कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही त्रिवेणी पुष्प को एक बड़े एवं बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह को एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है जिसे शासन में अनुमोदन हेतु अग्रसारित किया जा सके।
तत्पश्चात मंडलायुक्त ने माथुर-वैश्य धर्मशाला एवं कैंट हाई स्कूल सदर में बनाए गए बाढ राहत केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन केंद्रों में स्थानांतरित किए गए लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने उनसे खाने-पीने, शौचालय, साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित जानकारी भी ली।

Related posts

Leave a Comment