भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

महिला टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है। इस मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर अपने विश्व कप अभियान का विजयी आगाज करना चाहेंगी। भारत ने हाल ही में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। अब सीनियर टीम भी टी20 विश्व कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में शामिल हुई है। भारत की टीम पाकिस्तान की तुलना में काफी मजबूत है, लेकिन टी20 में एक या दो खिलाड़ी मिलकर मैच का नतीजा बदल सकते हैं। ऐसे में भारत को पाकिस्तान की अनुभवी खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। यहां हम दोनों टीमों की उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकती हैं।भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना का पहले मैच में खेलना तय नहीं है, लेकिन फिट होने पर वह मैच जरूर खेलेंगी। क्योंकि मंधाना अपने दम पर भारत को कई मैच जिता चुकी हैं। बाएं हाथ की यह खिलाड़ी शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करती है और टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इस मैच में भी वह पाकिस्तान की हार की वजह बन सकती हैं।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम की सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ी हैं। वह अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को जीत दिला चुकी हैं। ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान को पस्त करना बहुत मुश्किल नहीं होगा। हरमनप्रीत कौर बड़े छक्के लगाने की क्षमता रखती हैं और वह काफी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।भारत की अंडर-19 टीम को टी20 विश्व कप जिताने में शेफाली वर्मा का योगदान काफी ज्यादा था। उन्होंने अपनी कप्तानी के साथ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाए और हर मैच में भारत को तूफानी शुरुआत दी। इसी वजह से भारत अधिकतर मैचों में बड़े स्कोर बनाने में सफल रहा। वह पाकिस्तान के खिलाफ भी कमाल कर सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment