राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए अमेरिका की भारत के साथ साझेदारी अहम रिश्तों में से एक है। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने यह बात कही। दो दिन बाद ही 11 अप्रैल को भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टू प्लस टू वार्ता को लेकर जानकारी देते हुए साकी ने अमेरिका के लिए भारत की अहमियत को बताया। 11 अप्रैल को होने वाली यह वार्ता रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री स्तरीय है। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे और इस वार्ता में हिस्सा लेंगे।प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि राष्ट्रपति को उम्मीद है कि इस वार्ता से भारत के साथ अमेरिका के काम तो जारी रहेंगे ही साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझा लक्ष्यों का भी विकास होता रहेगा। जेन साकी ने यह भी कहा, ‘हमें लगता है कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार्रवाई व बढ़ती महंगाई जैसी समस्याओं से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय जारी रहेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि टू प्लस टू वार्ता में यकीनन कई विषयों को शामिल किया जा सकता है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इन मुद्दों पर प्रमुखता से बात होगी।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...