भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वें वर्ष को उत्सव के रूप में मनाया गया

प्रयागराज  । भारतीय मजदूर संघ की स्थापना का 70 वें वर्ष को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में आज भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ  प्रयागराज जिले के नवनिर्मित भवन में स्थापना दिवस के कार्यक्रम /उत्सव को प्रथम बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वराज सिंह जी परिमंडलीय  सचिव बीआर 3, जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा परिमंडलीय संगठन सचिव, नीलेश शुक्ला परीमंडलीय संगठन सचिव, राहुल चंद्रा मंडलीय सचिव RMS ए डिवीजन प्रयागराज एन के  दयाल कोषाध्यक्ष,  अनिल केसरवानी, दीपक कुमार यादव, प्रशांत  कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही।  भारत माता, विश्वकर्मा भगवान एवं श्रद्धेय दांतोपंत ठेंगड़ी जी के चित्रों पर माला एवं पुष्प अर्पण किया गया और जय घोष एवं राष्ट्रगान के गीतों से कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम बहुत सफल रहा। भविष्य में और अधिक सदस्यों की उपस्थिति की कामना की जाती है।

Related posts

Leave a Comment